बदलता स्वरूप गोंडा। 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आर पी आदर्श इंटर कॉलेज मनकापुर गोंडा में आज से प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे गोंडा जनपद के 24 विद्यालयों के 600 छात्र छात्रा एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर के ओपनिंग एड्रेस से हुआ। जिसमें कैंप कमांडेंट ने आए हुए सभी एनसीसी कैडेटों का स्वागत करते हुए सफल प्रशिक्षण का वादा किया और सेना के जवान तथा एनसीसी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूरा विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था प्रदान की है। साथ ही नगर पंचायत, मेडिकल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था में सहयोग करने हेतु सभी को धन्यवाद दिया। भारतीय सेना के जवान दो दिन से कड़ी मेहनत करते हुए इस कैंप के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कैंप कमांडेंट ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को पांच बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि वे अपनी मंजिल को सुगमता के साथ पा सकें। गोंडा के कैडेट भारतीय सेना में अधिक से अधिक इंट्री पाए और जवान के साथ अधिकारी भी बने तभी ट्रेनिंग की सार्थकता पूरी होगी। गर्मी के कारण कैडेटों को प्रतिदिन ओ आर एस घोल के साथ मोटे अनाज का भी सेवन कराया जाएगा, लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड की व्यवस्था है।
कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को जनपद स्तर पर एक एनसीसी की ट्रेनिंग सेंटर बनाना चाहिए। जहां पर समय-समय पर एन सीसी का प्रशिक्षण कराया जा सके। एनसीसी की वैकेंसी बढ़ने के कारण अब कैंप बराबर होंगे इसलिए कैंप हेतु स्थाई व्यवस्था जरूरी है। पूरे प्रशिक्षण शिविर में एकता और अनुशासन के साथ सेना की अच्छी ट्रेनिंग और एक अच्छा नागरिक बनाना उद्देश्य है।
प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीवा सहित सेना के अन्य अधिकारी एवं जवान एनसीसी अधिकारी सहित सभी विद्यालयों के केयरटेकर उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal