लापरवाही पर दो लेखपालों पर निलंबन की गाज, एक अटैच

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। सरकारी कामकाज मे लापरवाही तथा शिथिलता को लेकर तहसील के दो लेखपालों पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं एक लेखपाल को भी तहसीलदार कार्यालय सम्बद्ध किये जाने का फरमान सुनाया गया है। एसडीएम उदयभान सिंह ने तहसील क्षेत्र के अजगरा क्षेत्र मे तैनात लेखपाल सूर्यप्रकाश मिश्र व ढिगौसी मे तैनात लेखपाल अवधेश कुमार सरोज को सरकारी कामकाज मे लापरवाही तथा त्रुटिपूर्ण आख्या देने एवं शिथिलता को लेकर निलंबित किये जाने का फरमान सुनाया है। नाराज एसडीएम ने पूरे भगवत क्षेत्र मे तैनात लेखपाल बृजलाल के खिलाफ लगातार जनशिकायतों को देखते हुए उन्हें तहसीलदार कार्यालय सम्बद्ध किये जाने का आदेश निर्गत किया है। दो लेखपालों के निलंबन तथा एक लेखपाल के सम्बद्धीकरण के आदेश की सोमवार को जानकारी होते ही तहसील में हडकंप मच गया। एसडीएम उदयभान सिंह ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को आगाह किया है कि सरकारी कामकाज में ढिलाई तथा विवादों के निस्तारण में मौके पर न पहुंचने की शिकायतें मिलने पर कडे प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।