बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना को लेकर दर्जन भर अपराधियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे क्रास केस दर्ज किया है। एक पक्ष की ओर से तहरीर के आधार पर चार नामजद के खिलाफ मारपीट तथा गालीगलौज व धमकी एवं दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा तथा घर मे घुसकर तोडफोड समेत गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। लालगंज के पूरे इच्छाराम के कमरा निवासी एक पक्ष के श्रीनाथ सरोज के पुत्र उमेश कुमार सरोज ने तहरीर मे कहा है कि गांव के रामदेव सरोज की पत्नी उषा देवी तथा पुत्र धीरज व पुत्री सरिता एवं अनीता तथा अजय व तेज बहादुर भेभौरा गांव के दो अज्ञात आरोपियो के साथ जमीनी रंजिश को लेकर हमलावर हो उठे। आरोपियो ने लोहे के सब्बल से हमला करते हुए उसकी पत्नी मंजू व पुत्री मोहिनी को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। हमले मे चोट अधिक लगने से मंजू व मोहिनी बेहोश हो गयीं। आरोपियो ने घर मे घुसकर गृहस्थी के सामान मे तोडफोड करते हुए गाली गलौज के साथ जानलेवा धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा धमकी का केस दर्ज किया है। लालगंज के पूरे इच्छाराम निवासी रामदेव सरोज की पत्नी उषा देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि दस मई को सुबह आठ बजे नाली विवाद को लेकर विपक्षी उसके दरवाजे आ धमके। विपक्षी गांव के श्रीनाथ के पुत्र उमेश तथा रमेश की पत्नी मंजू, भुलई के पुत्र गुडडू तथा भुलई की पत्नी गिरिजा ने पीडिता को मां बहन की गाली देते हुए लाठी डंडे से मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपी गाली देते हुए जानलेवा धमकी देने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal