बारात गए युवक की खो गई बाइक,परेशान

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिहरपुर महाराज नगर के निवासी ज्ञानी राम पुत्र राम कुमार अपने निजी बाइक उ.प्र.46 डी 7945 (हीरो स्प्लेंडर प्रो) से बारात करने सोनवा थाना अंतर्गत चंदर्खा गया हुआ था, जहाँ से मांगलिक कार्यक्रम होने के बाद अपने घर के लिए प्रस्थान करने ही वाला था अचानक देखा कि उसके बाइक का टायर फटने से बाइक पंचर की अवस्था में खड़ी है, जिसपर युवक ने बाइक को लड़की के घर के द्वार पर खड़ी करके अन्य साथियों के साथ वापस घर आ गया। सुबह जाकर देखा तो उसकी बाइक अपने स्थान पर नहीं है,जिसपर युवक ने स्थानीय लोगों को आपबीती बताई लेकिन तब भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। काफी परेशान होकर खोजबीन करने के बाद बाइक न मिलने पर पीड़ित ने सोनवा थाने में तहरीर देकर चोरी हुई बाइक की रिपोर्ट दर्ज कराई है।