बदलता स्वरूप गोंडा। आर पी आदर्श इंटर कॉलेज मनकापुर गोंडा में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण एवं अन्य क्रियाकलापों के अतिरिक्त 11 जाट रेजिमेंट अयोध्या से आए हुए भारतीय सेना के जवानों ने घातक प्लाटून अटैक का सजीव प्रदर्शन किया। जिसमें भारतीय सेना किस तरह से टुकड़ियों में अपनी सुरक्षा करते हुए दुश्मन के चेक पोस्ट पर अपना कब्जा करती है। घातक प्लाटून अटैक में सेना के जवानों ने युद्ध के दौरान प्रयोग होने वाले अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर यह कारनामा दिखाया। इसको देखकर एनसीसी के कैडेट्स अत्यंत उत्साहित और रोमांचित हुए। डेमो के बाद सभी कैडेटों को सेना के अत्याधुनिक हथियारों से परिचय कराया गया और हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अंत में कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने 11जाट रेजीमेंट के सभी जवानों से परिचय प्राप्त करते हुए धन्यवाद प्रदान किया। कमांडेंट द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में इसके अतिरिक्त मेजर राजेश द्विवेदी द्वारा मोटिवेशन पर एवं लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताभ पांडे, लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीपक, लेफ्टिनेंट बीके तिवारी एवं मेजर राजाराम द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया।
