बदलता स्वरूप बलरामपुर। ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की “माँ बिजलेश्वरी शाखा” द्वारा हनुमान गढ़ी मन्दिर( रानी तालाब) परिसर में “सफाई-सन्देश” अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई की गयी। “सफाई-सन्देश” अभियान का उद्देश्य है कि हम अपने धार्मिक और सार्वजनिक स्थल को साफ-स्वच्छ रखें और समाज को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर सेवाभारती गोंडा विभाग के विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। हम इस पवित्र स्थान से सफाई-सन्देश अभियान के माध्यम से बलरामपुर को स्वच्छ-स्वस्थ्य-सुन्दर बनाने का संकल्प ले। इस कार्यक्रम में सेवा भारती गोण्डा विभाग के विभागअध्यक्ष बी.डी.जयसवाल, भाजयुमो के जिला मंत्री सन्त प्रकाश, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख नितिन, अभय, अजय वीर, शाखा कार्यवाह अंकित, मुख्य शिक्षक रवि, हिमांशु, मानवेंद्र आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
