नहर में डूबा युवक, क्षेत्र में सनसनी

एक दिन पहले ही प्रदेश से कमाकर लौटा था घर

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के सरयू नहर में नहाने के दौरान 20 वर्षीय युवक गहरे पानी मे डूब गया। यह ख़बर आग की तरह फैलते ही मौके पर युवक के परिजनों सहित तमाम ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के सिटकहना गाँव निवासी 20 वर्षीय अनिल पुत्र छेदीराम गाँव के बगल स्थित सरयू नहर में दोपहर के दौरान छलांग लगाते ही लापता हो गया। सूचना पाते ही तहसीलदार जमुनहा अहमद फरीद खान,थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना का निरीक्षण कर युवक की खोज कराने में जुट गए। बताया जा रहा है कि युवक अनिल मुंम्बई से मजदूरी करके एक दिन पहले ही घर पर लौटा था। और घर मे किसी बात को लेकर मंगलवार सुबह कहासुनी भी हुई थी।और दोपहर में यह घटना हो गयी।स्थानीय लोगो की माने तो उसको कभी भी नहर में नहाते हुए नही देखा गया है। फिर पता नही कैसे वह दोपहर में नहाने नहर पहुँचा जहाँ वह डूबकर लापता हो गया। नहर पर स्थानीय लोगो के साथ-साथ परिजनों की भीड़ जमा है,और बहते हुए पानी को देखकर परिजनों का रो-रोकर परेशान हैं।
तहसीलदार जमुनहा अहमद फरीद खान ने बताया कि नहर में एक युवक की डूबने की सूचना मिलते ही वह क्षेत्रीय लेखपालों के साथ मौके पर पहुँचे और हरदत्त नगर गिरन्ट थाना प्रभारी उमेश सिंह के साथ घटना स्थल का मुआयना कर युवक की खोज के लिए एन.डी.आर.एफ टीमो को बुलाया गया है। जल्द ही टीमें पहुँचकर तलाश करेंगी। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नही लगा है। नहर में पानी का बहाव तेज़ है और तलाश के लिए कोई उपाय नही किये गए है। सम्भवतः बुधवार को टीम रेस्क्यू चलाकर युवक की खोज करेगी।