छूटे दिव्यांगों के लिए फिर से लगेगा एसेसमेंट कैंप

24 को जमुनहा, 25 को गिलौला व 26 को इकौना में होगा आयोजन

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। दिव्यांगों के लिए तीन ब्लाकों में फिर से एसेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इस कैंप में छूटे दिव्यांग लाभ ले सकते है। यह कैप 24 से 26 के मध्य जमुनहा, गिलौला व इकौना में आयोजित होगा। डीएम ने इसके लिए अपील किया है। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए जिले के सभी ब्लाक सभागार में एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में जिले में लगभग 1896 दिव्यांगों का एसेसमेंट किया गया था। इस कैंप के बावजूद दिव्यांग इस लाभ से वंचित रह गए थे। यहां तक की गिलौला व इकौना के कई दिव्यांग अपनी फरियाद लेकर डीएम व दिव्यांग कार्यालय भी पहुंच रहे थे। इसी को देखते हुए डीएम नेहा प्रकाश ने छूटे हुए दिव्यांगों को भी योजना का लाभ दिलाने का आदेश दिया गया था। इसके लिए कैंप को तीन दिन और आगे बढ़ाने के साथ ही इसका प्रचार-प्रसार करने को कहा था। इसी के बाद सहायक संस्था एलिम्को कानपुर ने 24 मई को जमुनहा ब्लाक सभागार में, 25 मई को गिलौला ब्लॉक सभागार व 26 मई को इकौना ब्लॉक सभागार में कैंप का आयोजन करने की सहमति दिया है। इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि इस तरह के कैंप में जरूरत मंद दिव्यांग को उसके उपयोग के अनुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त हो जाता है। इस लिए आम लोगों से भी अपील है कि वह अपने आसपास मौजूद दिव्यांगों को कैंप तक जाने के लिए प्रेरित करें, आप का यह प्रयास दिव्यांगों को सामान्य जीवन जीने में सहायक हो सकता है।