बदलता स्वरूप अयोध्या। जनपद के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा निशुल्क टेबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मलिकपुर के अशोक कुमारी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संरक्षक मंगल तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय में अध्ययनरत शिक्षार्थियों के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की योजना को फलीभूत करने के लिए क्षेत्र के सामाजिक लोगों की उपस्थिति में श्री त्रिपाठी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की योजना बताते हुए बच्चों से बात करते हुए पूछा कि किस डेट से प्रशिक्षण ले रहे हो, जानकारी के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की सोच है कि हमारे देश का कोई युवा बेरोजगार न रहे सभी के हाथों में हुनर रहे। बाहर कार्य करने जाने के बाद भी अपनी योग्यता और हुनर से लोगों को प्रभावित कर सके।
उक्त प्रशिक्षण विद्यालय के प्रबंधक पंडित राम सुमिरन तिवारी ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से बांटे गए लैपटॉप स्मार्टफोन से बच्चों का भविष्य उज्जवल होना कहा है, इसी क्रम में पंडित अंबिका प्रसाद कमलादेवी प्राइवेट आईटीआई में प्रबंधक अंबिका प्रसाद के नेतृत्व में महापौर श्री त्रिपाठी द्वारा बच्चों को लैपटॉप स्मार्टफोन वितरण समारोह पूर्वक किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से लाल बहादुर शुक्र ओम प्रकाश वर्मा अनुराग त्रिपाठी नरेंद्र तिवारी आज सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे हैं समारोह पूर्वक लेपटाप और स्मार्टफोन मिलने पर बच्चो का चेहरा प्रसन्नता से खिल उठा है।
