हनुमान जी की कृपा से होते है सारे मनोरथ पूरे-रिशु पांडे

बदलता स्वरूप अयोध्या। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर दिव्य भंडारे का आयोजन किया गया, पूड़ी, सब्जी व चावल प्रसाद का हुआ वितरण।
जब तक भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की कृपा भक्तों के ऊपर होती तभी उसका सारा कार्य पूर्ण हो सकता है। उक्त बातें जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भब्य भंडारे का आयोजन करते हुए रिशु पाण्डेय ने प्रसाद वितरण के समय कही। उन्होंने कहा की हनुमान जी की कृपा से ही सारे मनोरथ और सोचे हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं अयोध्या मे निकट तुलसी उद्यान पर विशाल और भब्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें
पूड़ी और सब्जी चावल का प्रसाद वितरण किया गया दिव्य भंडारे में मुख्य अतिथि अयोध्या के नवनिर्वाचित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने आरती और पूजन कर शुभारंभ किया और अपने हाथों से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया। मुख्य आयोजक नवनिर्वाचित पार्षद आभा पांडे पत्नी रिशु पांडे ने प्रसाद वितरण किया इनकी उपस्थिति में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद प्रसाद पाकर भक्तों के साथ भगवान् श्री राम और हनुमान जी के नारों और जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया।