बदलता स्वरूप गोण्डा। एसपी आकाश तोमर द्वारा ऑपरेशन क्लीन थाना अभियान के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वाहनो के निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशन के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी तरबगंज द्वारा नीलामी हेतु नायब तहसीलदार डा0 श्री पुष्कर मिश्रा को नीलामी हेतु अधिकारी नामित किया गया था। आदेश के अनुक्रम में तहसीलदार डा0 श्री पुष्कर मिश्रा की अध्यक्षता में दाखिलशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट के अन्तर्गत व लावारिस 44 अदद मोटर साईकिलो की नीलामी करवाकर निस्तारण कराया गया । उक्त वाहनों का ए0आर0टी0ओ0 गोण्डा द्वारा कुल 43,200 रूपये मूल्यांकन किया गया था, जिसके सापेक्ष में कुल 60534 रूपये में नीलाम किया गया। नीलामी से प्राप्त धनराशि को राजकीय कोष में जमा करने हेतु अग्रिम कार्यवाही की गई।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal