बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बस्ती चीनी मिल के मशीनरी प्लांट के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि बस्ती व वाल्टरगंज चीनी मिल की चल-अचल सम्पत्ति की सूची तैयार करके उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि किसान को देय भुगतान का टाइमलाईन अवश्य बनाई जाय। विवादित प्रकरण की सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
बैठक में एसडीएम सदर विनोद कुमार पाण्डेय, जी.के. झा, जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, चीनी मिल के अधिकारी ओम पाल सिंह, नीरज श्रीवास्तव, एस.एन. शुक्ला, प्रदीप कुमार उपस्थित रहें।
