छात्रा के अपहरण को लेकर केस

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। घर से स्कूल को निकली छात्रा के अपहरण को लेकर लालगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के भदारी कला निवासी राकेश निर्मल की पत्नी राजकुमारी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती अठारह मई को उसकी सोलह वर्षीया पुत्री रूबी सुबह घर से बाबूगंज स्थित एक स्कूल में पढ़ने को निकली। देर शाम तक वह घर वापस नही लौटी तो परिजन परेशान हो उठे। छात्रा के पता न लगने पर पीड़िता ने अप्रिय आशंका को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात छात्रा के अपहरण का केस दर्ज किया है।