ताइक्वांडो खिलाड़ी उमंग राजभर भारतीय खेल प्राधिकरण रायबरेली में चयनित

जनपद के खिलाड़ियों के उपलब्धि देख बढ़ता है मनोबल-प्रत्यूष राज

बदलता स्वरूप गोण्डा। ताइक्वांडो के कुशल नेतृत्व व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का परिणाम यह है कि जनपद के खिलाड़ी आए दिन नये नए कीर्तिमान हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ी जेल रोड गोण्डा के निवासी उमंग राजभर का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) रायबरेली में हुआ है। उमंग राजभर ने विगत पाँच वर्षों से ताइक्वांडो खेल में स्वर्णिम सफलताएं अर्जित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर जनपद व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उमंग ने दर्जनों राज्य स्तरीय व मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में कई पदक अर्जित किये हैं। उमंग भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर देश का नेतृत्व करना चाहता है। गोण्डा ताइक्वांडो एशोसिएशन सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि अब तक जनपद से पाँच खिलाड़ियों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण हेतु हो चुका है। समस्त चयनित खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित साई सेंटर में रहने, खाने के साथ साथ किट व प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाता है।

उमंग के चयन पर जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ ओ.एन. पाण्डेय, उमेश शाह, संजू छाबड़ा, डॉ आलोक, सुमित दत्ता, डॉ, ज्योतसना, डॉ अभय, डॉ स्वर्णा कुमार, जसप्रीत छाबड़ा ताइक्वांडो प्रशिक्षक देवेन्द्र शर्मा, अरूण, संदीप समेत साथी खिलाड़ियों व खिलाड़ी की माता मंजू देवी ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।