दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी अर्न्तगत ग्राम पंचायत पूरेअधारी में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सरोवर की सीढ़ी पर दिवाल की जुड़ाई का कार्य चल रहा था। सरोवर में आगे की तरफ इण्टरलाकिंग का कार्य कराया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पाथवे का निर्माण चारो तरफ इण्टरलाकिंग कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने इण्टर लाकिंग कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी पाये जाने पर तथा एक माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कहा कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी,कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा द्वारा निर्देशों के अनुपालन में रूचि नही ली जा रही है। जिसके लिए इन्हें सचेत किया जाता है कि निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए 10 दिवस में कार्य युद्वस्तर पर पूर्ण कराये तथा रिर्पोट प्रेषित करें। निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण न किये जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उपायुक्त, श्रम रोजगार, श्रावस्ती को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिवस कार्य की समीक्षा करें तथा जनपद में निर्मित अन्य अमृत सरोवरों की प्रगति रिर्पोट विकास खण्डवार (अमृत सरोवर वार) प्रत्येक दिवस प्रस्तुत की जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जय प्रकाश एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal