दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (डी.सी.डी.सी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता श्रावस्ती सदस्य संयोजक के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की समस्त 397 ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये आगामी 5 वर्षों में सहकारी समितियों से आच्छादित किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय,दुग्ध,मत्स्य सहकारी समितियों की कार्ययोजना बनाकर आच्छादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को विभिन्न समितियों के माध्यम से आच्छादित किया जा सके। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में मत्स्य विभाग की 7 समितियां, दुग्ध 185, कृषि विभाग की 23 एफ.पी.ओ एवं 45 पैक्स पूर्व से ही कार्यरत हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोटरी बेस्ड एवं मुर्गी पालन एफ.पी.ओ का गठन कराकर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाये। उन्होने सहायक निदेशक मत्स्य एवं उप दुग्धशाला अधिकारी को निर्देश दिया कि कमेटी से सम्बन्धित जो अधिकारी जनपद में कार्यरत नही हैं उन्हे आगामी बैठक में लिंक भेजकर वर्चुअली जुड़ने हेतु सूचित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद मे 23 एफ.पी.ओ के अतिरिक्त अन्य एफ.पी.ओ का भी गठन कराया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा) डी.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, ए.आर कोआपरेटिव प्रेमचन्द्र प्रजापति, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.के. दास सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।