आज जमुनहा के सागरगांव में वृहद चौपाल का होगा आयोजन : जिलाधिकारी-
दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
जनपद में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि यदि गांवों में किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या है तो उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से यदि कोई भी व्यक्ति वंचित है और वह पात्रता की श्रेणी में है, किन्तु उनकों सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे पात्र लोगों का चिन्हांकन किया जायेगा, ताकि सरकार की योजनाओं से उन्हें जोड़ा जा सके। जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु 26 मई को पूर्वान्ह 10 बजे से विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत ग्राम सागरगांव में वृहद चौपाल का आयोजन किया जाएगा। आयोजित चौपाल में विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु चर्चा की जायेगी। पंचायती राज विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थल पर इस चौपाल का समस्त आयोजन सुनिश्चित कराया जाएगा। चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने विभाग की अद्यतन सूचनाओं सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिसमें राजस्व विभाग के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उप जिलाधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। जिसमें मौके पर खतौनी की वरासत पढ़ी जाएगी। राजस्व विभाग के जिन प्रकरणों का निस्तारण तत्काल सम्भव है, उन्हें उसी समय त्वरित रूप से निस्तारित कराया जाएगा। चौपाल में राशन कार्डों का सत्यापन व राशन मिलने में आ रही समस्याओं के निदान हेतु आपूर्ति विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी सहित सम्बन्धित कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कल्याण सेक्टर से जुड़े अधिकारी अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण पेंशन इत्यादि का सत्यापन व इससे सम्बन्धित समस्याओं के निदान हेतु मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाएगा, जिसमें जनसामान्य के हेल्थ चेकअप सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं का समाधान उसी समय कराने का प्रयास किया जाएगा। पशुपालन विभाग के जनपदस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी भी चौपाल में रहेंगे। सरहद क्षेत्र का ग्राम होने के कारण सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) के अधिकारी भी चौपाल में मौजूद रहेंगे, ताकि सरहद सम्बन्धी किसी भी समस्या का उसी समय नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित हो सके। बाल विकास एवं पुष्टाहार से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी व अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर समस्याओं का समाधान करायेंगे व योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कृषि विभाग की योजनाओं, गेहूं खरीद, जल जीवन मिशन इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। ग्राम सागरगांव बाढ़ प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए यहां बाढ़ सम्बन्धी समस्याओं के निदान व अग्रिम कार्ययोजना हेतु बाढ़ खण्ड के जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त चौपाल में उपस्थित रहकर इसका सफल आयोजन सुनिश्चित करायेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal