बदलता स्वरूप गोण्डा। एस0टी0एफ0 लखनऊ व थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त टीम ने पचास हजार के ईनामिया हत्यारोपी अभियुक्त रामकिशोर तिवारी को हनुमानगढी मंदिर के सामने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद एस0बी0आई0 ग्रीन रेमी कार्ड, 01 अदद ए0टी0एम0 कार्ड व 2570 रूपये नगद बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दिनांक 30.08.2020 को वादी रणधीर सिंह उर्फ रानू पुत्र उमेश सिंह नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज जनपद के भाई की हत्या कर उसके शव को घाघरा नदी में फेंक दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना उमरीबेगमगंज में मु0अ0सं0- 184/2020, धारा 302,201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें उक्त अभियुक्त काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा 50,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त रामकिशोर तिवारी पुत्र बनवारी तिवारी नि0 परास पट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार करने में निरीक्षक घनश्याम यादव एस0टी0एफ0 लखनऊ मय टीम व
थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज संजीव वर्मा मय टीम शामिल रहे।
