बदलता स्वरूप गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 मनकापुर पुलिस ने बंदरा क्रासिंग के पास से चोरी से लकड़ी काटने वाले नीरज शुक्ला व जय प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी से सागौन की 08 बोटा लकड़ी व पिकअप वाहन न0- UP43AT1721 को बरामद किया है। अभियुक्त नीरज शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम महेवा नानकार थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा व जय प्रकाश शुक्ला पुत्र जगदंबा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम महेवा नानकार थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा के विरुद्ध अ०सं०- 305/2023, धारा–379, 411 भादवि 26 भारतीय वन अधि० थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे पुलिस ने चालान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।