चोरी से लकड़ी काटने/व्यापार करने वाले 02 गिरफ्तार, वाहन समेत लकड़ी पुलिस की गिरफ्त में

बदलता स्वरूप गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 मनकापुर पुलिस ने बंदरा क्रासिंग के पास से चोरी से लकड़ी काटने वाले नीरज शुक्ला व जय प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी से सागौन की 08 बोटा लकड़ी व पिकअप वाहन न0- UP43AT1721 को बरामद किया है। अभियुक्त नीरज शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम महेवा नानकार थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा व जय प्रकाश शुक्ला पुत्र जगदंबा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम महेवा नानकार थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा के विरुद्ध अ०सं०- 305/2023, धारा–379, 411 भादवि 26 भारतीय वन अधि० थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे पुलिस ने चालान कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।