बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने शुक्रवार को विकास खण्ड इकौना अर्न्तगत आंगनवाडी केन्द्र आंगनवाडी केन्द्र मझौवा सुमाल प्रथम एवं द्वितीय का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यकत्री द्वारा अभिलेखों का रखरखाव ठीक पाया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कार्यकत्रियों को 06 माह से 05 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को आयरन सीरप ए.एन.एम के माध्यम से वितरित करायें। इसके लिए अलग से पंजिका बनाई जाय अथवा पूर्व से बनी पंजिका में ही कालम बनाकर जिन बच्चों को मिल जाय, उनका मिलान कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होने बाल विकास परियोजना अधिकारी इकौना को निर्देशित किया है कि आज 26 मई से केन्द्र बन्द हो रहे है, जिसके कारण बच्चे केन्द्र पर उपस्थित नही होगे। इसलिए सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर अवगत करा दें कि ए.एन.एम से सम्पर्क कर वी.एच.एन.डी सत्र अथवा सामान्य दिवसों पर उपस्थित होकर बच्चों को आयरन सीरप प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामू सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन तिवारी व सहायिका माया देवी उपस्थित पाई गई।
