महेंद्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या ।व्यापार अधिकार मंच संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जांच अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेंद्र सिंह से कल की घटना को लेकर मिला क्षेत्राधिकारी महोदय ने बताया की कल घूस मांगने की प्रक्रिया के अंतर्गत आरोपी सिपाही शशिकांत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चौकी के आरोपी एसआई की जांच मुझे सौंपी गई है जिसमें 5 दिन के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी, इस बात के दौरान सुशील जायसवाल जी के द्वारा अयोध्या नगर में तोड़फोड़ व निर्माण कार्य वाले प्रमुख क्षेत्रों सहादतगंज,रिकाबगंज कचेहरी रोड, रिकाबगंज नियावां रोड, साहबगंज रोड, जनाना अस्पताल रोड, फतेहगंज रोड पर हो रही यातायात संबंधित वर्तमान समस्या जिसमें राहगीर, स्कूली बच्चे, नगरीय निवासी, व्यापारी सभी प्रभावितों की दिक्कतों को क्षेत्राधिकारी महोदय को बताते हुए मांग कि, जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐसी जगहों पर पुलिस ट्रैफिक पुलिस या कार्यदाई संस्था के द्वारा यातायात को सुगम व व्यवस्थित किया जाए, जिसपर क्षेत्राधिकारी नगर ने आज ही से व्यवस्था देने केलिए आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन, जिला प्रभारी कमल कौशल, रत्नाकर मिश्रा, शैलेंद्र सोनी रामू, आकाश जायसवाल, मोहित सिंह बाबी, सुनील कृष्ण गौतम आदि मौजूद रहे, सभी लोगों ने आपसी सहमति से क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा अगली कार्रवाई सात दिन तक चौकी घेराव के विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal