औपचारिकताओं के साथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
बृजेश सिंह बदलता स्वरूप गोंडा। नपाप अध्यक्ष उज्मा राशिद ने सभी सभासदगण के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने शपथ दिलायी।
इस मौके पर सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह भी पहुंचे, मंच पर ही उनकी मुलाकात अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सपा नेता सूरज सिंह से भी औपचारिक रूप से हुई। समाज़वादी पार्टी के बड़े चेहरों मे शामिल प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही। उन्होने दिवंगत समाज़वादी नेता और लोकतंत्र सेनानी कमरुद्दीन को याद करते हुए कहा कि आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। इस दौरान मंच पर अफरा तफरी भी हुई। हारे हुए सभासद गण ने नवनिर्वाचित सभासदगण की कुर्सी पर कब्ज़ा कर रखा था। समझाने की कोशिश हुई जो कामयाब हुई और नवनिर्वाचित सदस्यों को कुर्सी मिली।
बात जब कुर्सी की है तो आप को बताता चलूँ कि लगभाग 100 से ज्यादा कुर्सियां खाली रही। इस कार्यक्रम में हास्यपद स्थिति तब पैदा हुई जब मंच संचालन कर रहे राजेश दीक्षित ने सदर विधायक के सम्मान में एक शब्द भी नहीं बोला। लेकिन सूरज सिंह के आते ही जोशीले शब्दों से स्वागत किया। सदर विधायक के इस कार्यक्रम में शामिल होने से एक बड़ा संदेश निकल रहा है कि क्या सांसद बृजभूषण शरण सिंह समाज़वादी पार्टी मे शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं या सदर विधायक होने के नाते अपना फर्ज समझ कर प्रतीक इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। क्या होगा ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन सामाजिक सामंजस्यपूर्ण माहौल बनाने में यह संदेश छुपा है कि राजनीतिक सूरज डूब जाएगा क्या?

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal