अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा श्रीमती मनसा देवी पत्नी गोले निवासी खिरिया बनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 241/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना कौडिया पुलिस द्वारा सुरेश पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी महेशपुरवा मौजा सेहरिया कला थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 178/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा चिन्के उर्फ जगराम यादव पुत्र रामसुन्दर यादव निवासी ग्राम सगरागढ़ मौजा सीतारामपुर ग्रण्ट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 99/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा रमेश पुत्र रामदयाल उम्र 36 वर्ष निवासी बादलपुर थाना तबरंगज जनदप गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 178/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा त्रिवेनी प्रसाद पत्र फकीरे नि0 करुवा (मतइमढ़ा) थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 277/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।