गैंगेस्टर एक्ट में अलग-अलग थानों से दो अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, अलग-अलग थानों से गैंगस्टर में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त का एक संगठित गिरोह था जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु भूमि धोखाधड़ी का अपराध कारित किया करते थे। वहीं थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त अब्दुल्ला खान को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त का एक संगठित गिरोह था जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु चोरी करने का अपराध कारित किया करते थे। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।