घर पहुंचने पर निर्विरोध निर्वाचित महामंत्री का स्वागत हुआ

बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन जनपद गोंडा चुनाव में महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने घर नगर पंचायत तरबगंज रेतादलसिह पहुंचने पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने महामंत्री वैभव पांडेय का माल्यार्पण कर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम जायसवाल ने बताया कर्मचारियों की आपसी समन्वय और विश्वास पर खरा उतरने पर वैभव पांडेय को निर्विरोध जीत हासिल हुई है। यह जीत हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनपदीय कार्यकारिणी में जिला महामंत्री पद वैभव पांडेय निर्विरोध विजयी होने पर स्थानीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय, जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार पांडेय, सभासद राजू पांडेय, लक्ष्मी नारायण पांडेय, संजीव पांडेय सहित सभी लोगों ने खुशी व्यक्त की है। महामंत्री वैभव पांडे के पिता दिलीप कुमार पांडेय पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रेतादलसिह ने खुशी व्यक्त करते हुए ईश्वर का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव में निर्विरोध जीत यह साबित करता है कि उनके बेटे ने सभी कर्मचारियों की विश्वास जीतने में सफल रहे। निर्विरोध संगठन का चुनाव जीत कर जो परचम फहराया है वह आनंद का फल है। महामंत्री वैभव पांडेय ने कहा कि वह कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और उनके मान, सम्मान और स्वाभिमान को हमेशा ऊंचा रखा जाएगा। उन्होंने चुनाव अधिकारी सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।