बाढ़ में शून्य जनहानि की बैठक की गई तैयारी-जिला आपदा विशेषज्ञ
बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में तहसील तरबगंज में बाढ़ से पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बाढ़ से पूर्व क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए उन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के द्वारा की गई। उन्होंने सभी लेखपाल को बताया कि लेखपाल सभी गांव का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट बना लें, बाढ़ चौकी चिन्हित कर लें। स्वास्थ्य विभाग को बताया गया कि गांव में सर्वे कर कर टीकाकरण छिड़काव के लिए योजना बना लें। पशु विभाग को पशुओं के टीकाकरण चारा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में माननीय जनप्रतिनिधि व प्रधान के द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव के लिए चर्चा की गई। उनके द्वारा बाढ़ राहत बचाव हेतु सुझाव भी लिए गए। जिला विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। और इस बार बाढ़ में किसी प्रकार की जनहानि ना होने पाए। उसके लिए सभी गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal