बदलता स्वरूप गोंडा। सर्कुलर रोड स्थित सुधा न्यूरो एंड ट्रामा सेंटर पर मंगलवार को जेष्ठ माह के आखरी बड़े मंगल पर हनुमान जी का दरबार सजाया गया। उसके बाद पूजा पाठ हुआ फिर पूड़ी सब्जी और नुक्ती दाने का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान डॉ सुजीत शुक्ला, डॉ सुधा शुक्ला, डॉक्टर मृणाल पांडे, डॉक्टर के के मिश्रा, शौर्य शुक्ला, दुर्गेश मिश्रा, आशुतोष यादव, घनश्याम शुक्ला, कलीम रानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सर्कुलर रोड स्थित श्री महादेव मार्बल पर आख़िरी बड़े मंगल पर
सुंदरकांड पाठ हुआ उसके बाद पूजा-पाठ होकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राम करन मिश्रा एडवोकेट, अनुराग मिश्रा, अमिताभ मिश्रा, मैन मिश्रा, वीरपाल सिंह, सोनू तिवारी, आशीष मिश्रा, अरिहंत मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, बबलू मिश्रा, बाबू पांडे, मंटू मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सर्कुलर रोड स्थित आवास विकास शॉपर्स वैल्यू पर बड़े मंगल पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें पूड़ी, सब्जी, हलवा, चना का प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान डाक्टर जयनारायण श्रीवास्तव, डॉ श्रीकांत कपूर, रश्मि कपूर, बीना श्रीवास्तव, श्यामंत श्रीवास्तव, शिवांग श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव सभासद, अतुल पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे। मंगलवार को जेष्ठ माह के आखिरी मंगल पर पूरी सब्जी कढ़ी चावल मूंग का प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान रिंकू गर्ग , विनय अग्रवाल टोनू , आशीष शर्मा, सचिन पचेरिया, आशुतोष सिंघल ,आशीष अग्रवाल , निकुंज अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा रानी बाजार, अग्रसेन चौराहा, साहब गंज, बहराइच रोड, गल्ला मंडी,
आवास विकास, पटेल नगर, नगर कोतवाली, चौक बाजार, गुरूनानक चौराहा, एलबीएस चौराहा, टामसन चौराहा, मालवीय नगर, जेल रोड, सतई पुरवा, इमलिया गुरदयाल आदि कई जगहों पर प्रसाद वितरण हुआ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal