विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। पूर्व सैनिको ने ओआरओपी व अन्य मांगो को केंद्र द्वारा स्वीकार किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां एसडीएम को ज्ञापन सौपा। गौरवशाली सैनिक वेलफेयर एसोशिएसन के बैनरतले पूर्व सैनिको ने प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपते हुए कहा है कि इन मांगो को लेकर बडी संख्या मे पूर्व सैनिक दिल्ली मे सौ दिन से अधिक धरने पर बैठे हुए है। इसके बावजूद रक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्व सैनिकों के गैर अधिकारी बड़े वर्ग की मांगो को लेकर सरकार उनके संगठन से वार्ता नही कर रही है। एसडीएम उदयभान सिंह ने पूर्व सैनिकों को उनकी मांगो से जुड़ी भावनाओं को सरकार के समक्ष भेजवाए जाने का भरोसा दिलाया। सूबेदार बीडी सिंह बघेल ने बताया कि पूर्व सैनिको के कल्याण से जुडी मांगों का समाधान न होने से युद्ध वीरांगनाएं और दिव्यांग पूर्व सैनिकों के साथ बडी संख्या मे पूर्व सैनिक क्षुब्ध हैं। उन्होने सरकार से सैनिक संगठन फेडरेशन आफ वेटरन्स एसोशिएसन से अतिशीघ्र वार्ता कर मांगो से जुडी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया है। इस मौके पर सूबेदार एसके मिश्र, सूबेदार एचयू खॉन, बीएल शुक्ला, केएस शुक्ला, हवलदार एमपी पाण्डेय, एसएन मिश्र, अहमद अली, शिवभूषण मिश्र, जब्बार सिंह, सूबेदार शाहजहां, शिव बहादुर सिंह, केदार विश्वकर्मा, बीएस पाण्डेय, बीबी सिंह व आरएल मिश्र आदि रहे।