बदलता स्वरूप गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्र व बैंकों द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि अधिकारी रोजगार दिलाने के कार्य में पूरी संवेदनशीलता बरतें तथा बैंकों से संपर्क कर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कर लोगों को रोजगार दिलाने में अपना पूरा योगदान दें। आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण वितरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने उद्यमियों से कहा कि वे अपनी दिक्कतें उनके संज्ञान में लाएं ताकि उनके स्तर से उनका तत्काल निदान कराया जा सके। उन्होंने जिला उद्योग बंधु की बैठकें जनपदों में नियमित कराने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल देवीपाटन मंडल गोंडा के समक्ष कुल 6 संदर्भ विचार हेतु आए। इसमें कॉन्सिलिएशन के अंतर्गत चार व आर्बिट्रेशन के अंतर्गत दो संदर्भों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, एचपी सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग बाबूराम, श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, सहित सभी जनपदों के सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal