बदलता स्वरूप गोंडा। बड़े मंगल पर पूजा पाठ एवं भंडारे का आयोजन दिन भर चलता रहा कहीं कहीं पर तो शाम से भंडारा शुरू होकर देर रात्रि तक चलेगा। लोगों ने हनुमान जी की पूजा कर उन्हें प्रसाद चढ़ाया। जिले भर में सभी कस्बों व बाजारों में प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी हनुमान मंदिरों पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लग गया। महीने के चौथे बड़े मंगल पर क्षेत्र का वातावरण बजरंगबली की भक्ति से सराबोर हो उठा, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्जनों की संख्या में लोगों की लंबी कतारें लगी रही। कहीं सामूहिक रूप से जगह जगह संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। भगवान हनुमान प्रभु श्रीराम के परम भक्त हैं। श्री राम की उपासना से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं। ऐसे में ज्येष्ठ में प्रत्येक मंगलवार के दिन किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें मान्यता है कि भगवान राम की जिस पर कृपा होती है, उस पर वीर बजरंगी हनुमान भी बेहद प्रसन्न रहते हैं।
इसी के अन्तर्गत आज अजय श्रीवास्तव इमलिया गुरदयाल के निज निवास पर सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया अतुल श्रीवास्तव की टीम, अशोक शर्मा, नवल यादव, महेंद्र दुबे, अरुण सिंह, जंग बहादुर पाल, एस.पी. यादव ने सुन्दर काण्ड पाठ पड़कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया एव मधुर संगीत से समा बांध दिया इसके साथ
ही स्वर्ण गंगा ज्वैलर्स चौक गोंडा में दोपहर १२ बजे से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस भंडारे को सफल बनाने में संजय रस्तोगी, दुर्गेश श्रीवास्तव, अमित सोनी, राहुल, वीर, अश्वनी श्रीवास्तव आदि का अहम योगदान रहा।