बदलता स्वरूप श्रावस्ती। घर के मांगलिक कार्यक्रम में दौड़ भाग कर रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिवार में कोहराम के साथ क्षेत्र में मातम छा गया है।
जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अशरफ नगर निवासी जीसान पुत्र रमजान उम्र 29 वर्ष अपने घर से बाहर,जनपद में थाना क्षेत्र सोनवा अंतर्गत नासिर गंज में रहता था। जिसके पैतृक घर में 1 जून को छोटी बहिन की शादी होनी है,जिसकी तैयारियां जीसान जोर-तोर से कर रहे थे। वहीं बुधवार सुबह अपने रह रहे स्थान से जीसान सामान जुटाने के लिए गांव अशरफ नगर जा रहे थे, तभी हरिहरपुर महराजनगर के पास अज्ञात वाहन ने जीसान को ठोकर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शौच को गए लोगों ने देखा कि सड़क पर दुर्घटना में युवक की मौत हुई है जिसपर लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी,जानकारी होते ही मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर राम पाल यादव मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया।