बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने दर्शननगर सूर्यकुंड परिसर और गुप्तारघाट पर विकास प्राधिकरण द्वारा एंट्री फीस के नाम पर प्रति व्यक्ति से ₹10 वसूल किए जाने पर कड़ा बिरोध प्रकट किया। महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने कहा कि यह बहुत गलत हो रहा है अयोध्या का दर्शननगर सूर्यकुंड परिसर और गुप्तारघाट प्राचीन दर्शनीय स्थल है यह धार्मिक स्थल है। यहां पर श्रद्धा भाव से आने वाले सभी श्रद्धालुओं व भक्तों से विकास प्राधिकरण की ओर से प्रति व्यक्ति जो ₹10 वसूल किया जा रहा है यह न्याय संगत नहीं है। महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा की इस तरह से वसूली से शासन की मंशा साफ नहीं लगती इससे साफ़ जाहिर होता है की बहुत जल्द और पार्कों पर भी सरकार टिकट लगाएगी जो सरासर ग़लत है। लोग सुबह टहलने के लिए पार्कों व गुप्तारघाट जैसी जगह पर जाते है क्या अब खुली हवा में सांस लेने पर भी टैक्स लगेगा, ये बहुत ही गलत है समाजवादी पार्टी शासन व प्रशासन से मांग करती है कि इसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए नहीं तो पार्टी जनहित मे आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal