बदलता स्वरूप बस्ती। टाउन क्लब में आयोजित स्वनिधि महोत्सव का जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा व्यवसायियों को पंजीकृत कराकर लाभ दिये जाने के लिए शहर मिशन प्रबन्धक डूडा को निर्देशित किया। मौके पर जिलाधिकारी ने रेहड़ी व पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेण्डर) द्वारा लगाये हुए स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होने सड़क पर स्टाल लगाये व्यक्तियों से पीएम स्वनिधि योजना को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में पंजीकरण कराये जाने पर सरकार द्वारा व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता ऋण प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रंगोली में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं तथा पी.एम. स्वनिधि योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पी.एम. स्वनिधि महोत्सव के दौरान टाउन क्लब परिसर में रंगोली प्रतियोगिता, स्वनिधि वेंडरों द्वारा स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का स्ट्रीट फूड, लोन मेले में आसान लोन की सुविधा, डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा। इस अवसर पर एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम/परियोजनाधिकारी डूडा जी.के. झा, जनप्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, राज कुमार शुक्ला सहित लाभार्थी गण उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal