केन्द्र सरकार के नौ साल बेमिसाल : मंत्री द्वय

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर हुए विविध कार्यक्रम

बदलता स्वरूप बहराइच।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गुरुवार को शहर के ब्लिस रिसोर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन यादव एवं बहराइच सांसद डॉ. अक्षयवर लाल गोंड ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से रूबरू हुए।जिला प्रभारी डॉ. संजय निषाद एवं उच्च शिक्षामंत्री डॉ. मोहन यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में बीजेपी सरकार के सफलतम नौ साल पूरे हो चुके है।

नौ साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश मे भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जनपद में सन 2014 से 2023 तक जन धन योजना के लाभान्वित 11,52,226, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 10,547 व ग्रामीण 1,48,490, स्वच्छ भारत मिशन 5,08,624, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 5,32,573, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 884, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 40,157, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 805, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 3,93,972, ई नाम से जुड़ी मंडिया, कृषि क्षेत्र में स्टार्ट अप 01,गेंहू तथा धान के लिए एमएसपी का भुगतान गेंहू 25,10,65,518.36 एवं धान 3,56,78,31,981.80 किसान को,पीएम किसान योजना 138 लोगो को,प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के 53,164,उज्जवला योजना के 4,85,946 लोगों को,अटल पेंशन योजना में 1,19,429,जीवन ज्योति बीमा योजना के 3,62,020, दिव्यांगजन को सहायक उपकरण 3,664,सुकन्या समृद्धि योजना 301,सुरक्षा बीमा योजना 6,15,144 लोगों को,पीएम स्वनिधि योजना में 7,568,आयुष्मान भारत योजना 6,19,000,पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 105,सुरक्षित मातृत्व अभियान के 54,647,जन औषधि केंद्र 03,इन्द्रधनुष में टीकाकरण 1,28,368,हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर 261,पीएम गतिशक्ति 1,115 उर्वरक दुकानें,1,065 बीज की दुकानें, स्किल इंडिया मिशन 4,115,मुद्रा योजना 499.13 लाख, उजाला योजना के 39,801 लोगो को लाभान्वित, अमृत योजना 210,डिजिटल इंडिया मिशन 4200 व मातृ वन्दना योजना के 1,26,220 महिलाओं को लाभ मिला।इससे पहले पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान अंगवस्त्रम के साथ किया गया।तत्पश्चात शाम को ब्लिस रिसोर्ट में सोशल मीडिया का संवाद किया गया जिसमें महसी विधायक सुरेश्वर सिंह,सांसद अक्षयवर लाल गोंड, जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल एवं आईटी प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने संबोधित किया।

इस दौरान सोशल मीडिया के वालेंटियर को सम्मानित किया गया एवं आगामी चुनाव के लिए व्यूह रचना बनाई गई।इस दौरान पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, बाराबंकी भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, सुरेश गुप्ता, राहुल रॉय, रणविजय सिंह, दीपक सत्या, नन्हे लाल लोधी, मनीष आर्या, सुनील श्रीवास्तव, सुषमा चौधरी, हेमा निगम, एकता जायसवाल, संजय राव, गुलाब चन्द्र शुक्ला, आनंद गोंड, जय जय अग्रवाल, हरिश्चंद्र गुप्ता, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, के के मिश्रा,अजय सिंह,राम कृपाल मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, रूपेश सिंह जीतू, राम बचन सोनी,बैजनाथ रस्तोगी, पुष्प नाथ तिवारी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।