बदलता स्वरूप गोण्डा। जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में योजनावार कार्यों की प्रगति की जानकारी एक्सईएन जल निगम एवं कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना गोण्डा जिले में संचालित है। विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा शासन स्तर पर भी इसकी नियमित समीक्षा हो रही है। इसलिए इस योजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए यदि किसी कार्य की गुणवत्ता खराब पायी गई तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने एक्सईएन को डे टू डे बेस पर मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जो भी एजेंसी कार्य नहीं कर रही है, उसको नोटिस देकर कार्रवाई की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal