हेल्थ ए.टी.एम स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक का उदाहरण-सीडीओ
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में इंडियन बैंक (जनपद का अग्रणी बैंक) के सौजन्य से प्रदत्त हेल्थ एटीएम का मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस हेल्थ एटीएम से विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जांच जैसे कि शुगर, ब्लड प्रेशर, एच.आई.वी, तापमान आदि जैसे 23 जांचे निःशुल्क 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। यह हेल्थ एटीएम जिला अस्पताल के पैथालॉजी विभाग में लगवाया गया है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में हेल्थ ए.टी.एम की सुविधा प्रदान की जा रही है। हेल्थ ए.टी.एम स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हेल्थ ए.टी.एम संचालित करने हेतु कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है। हेल्थ ए.टी.एम से 23 प्रकार की जांचे की जा सकेंगी। किसी भी डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से जांच रिपोर्ट दिखाकर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अंचल प्रमुख इंडियन बैंक रविंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राम गोपाल, पैथालॉजिस्ट डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, मुख्य प्रबन्धक सुधीर कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ परमार्शदाता जीतेन्द्र मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्रावस्ती सुभाष चंद्र मित्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक बहराइच जीतेन्द्र नाथ श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal