बदलता स्वरूप बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जो भी जायज समस्याएं हो उसका समय से गुणवत्ता परक निराकरण कराया जाये ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन्वेस्टर समिट के प्रकरणों को निस्तारण के लिए किसी स्तर पर लम्बित न रखा जाय। यदि किसी अधिकारी के स्तर पर प्रकरण लम्बित पाये जायेगें तो अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के सम्मुख जल भराव की समस्या के समाधान तथा पुलिस लाईन मोड़ रेलवे क्रासिंग के निकट बन्द नाले के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. को निर्देश दिये गये कि समस्या का यथाशीघ्र समाधान कराये। शमशान घाट जाने वाली र्त्रिमुही रोड की मरम्मत के सम्बंध में अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. को निर्देश दिये गये कि रोड पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस निर्गत करते हुए सम्पर्क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर यथाशीघ्र मरम्मत की कार्रवाई सुनिश्चित कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बहराइच नगर को साफ-सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने में नगरवासी हर संभव सहयोग प्रदान करे तथा प्लास्टिक प्रयोग न किया जाय। उन्होंने उद्यमियों से अपील की गयी कि आप सभी प्लास्टिक का प्रयोग बन्द कर दें। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान निवेश प्रस्ताव से सम्बन्धित निवेशकों की समस्याओं के समाधान के सम्बंध में भी विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, सीओ लाइन इरफान सिद्दीकी, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह, एआईजी स्टाम्प सिद्धार्थ कुमार, रजिस्टार सदर राजेन्द्र त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका बाल मुकुन्द मिश्रा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उद्यमी अशोक मातनहेलिया, ब्रजमोहन मातनहेलिया, विजय केडीया, अमित मित्तल, अतुल अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील केडिया, प्रमोद कुमार सिंह व अन्य उद्यमी, निवेशक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।