पवन जायसवाल बदलता स्वरूप गोंडा। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेवर आदि से भरा बैग पाकर भी नियत नहीं बदली, सकुशल उसे जमा करा दिया। यह वाक्या गोंडा प्लेटफार्म नंबर 2 का है जहां पर 29 मई 2023 को आरपीएफ सिपाही बंटी को एक बैग मिला जिसमें नगदी जेवर व कीमती सामान सहित करीब 3 लाख का रहा होगा, फिर भी बंटी की नियत नहीं बदली, उसने लाकर बैग को आरपीएफ पोस्ट पर जमा करा दिया। बताते चलें कि 29 मई को क्रांति कोरी व उसके पति आनंद कुमार कोरी निवासी दो, न्यू गौतम नगर, थाना देवनार, मुंबई गाड़ी संख्या 20104 से मुंबई जा रहे थे तभी उनका जेवर व नकदी से भरा बैग गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर छूट गया। जिसका पता उन्हें झांसी रेलवे स्टेशन पर चला और भुसावल स्टेशन पर जाकर बैग खो जाने की सूचना दर्ज हो पाई। दोनों अपने सामान के लिए बहुत परेशान थे इधर-उधर ढूंढ रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि उनका बैग गोंडा आरपीएफ पोस्ट पर सुरक्षित रखा है पति-पत्नी आज गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां मौजूद उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह को मिलकर आपबीती बताई। आरपीएफ द्वारा भुसावल रेलवे स्टेशन पर फोन के माध्यम से सच्चाई का पता लगाकर हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा, कांस्टेबल रीना वर्मा एवं मटेरिया करमा, थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर निवासी विशाल गौतम पुत्र विजय कुमार तथा गोंडा टेक्नीशियन काशी वर्मा को गवाह बनाते हुए उनके समक्ष नगदी 38130 एवं करीब 250600 का सोने चांदी का जेवर व कीमती सामान उन दोनों को वापस कर दिया गया। आरपीएफ गोंडा पोस्ट कमांडर नरेंद्र पाल सिंह ने सिपाही बंटी को बुलाकर उसकी पीठ थपथपाई और कहा कि यही ईमानदारी तुम्हें बहुत आगे ले जाएगी और उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी।
