बदलता स्वरूप अयोध्या। नवनिर्वाचित मेयर गिरीश पति त्रिपाठी को अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत के नेतृत्व मे तुलसी उद्यान स्थित उनके आवास पर सम्मानित किया। मेयर ने चाणक्य परिषद के चुनाव में मिले साथ से उन्होंने सभी अपने सहयोगियों एवं अयोध्या की जनता से अयोध्या को सवारने और सजाने की नवीन योजनाओं के प्रस्ताव और सुझाव मांगे। जिससे अयोध्या के विश्व की अनूठी नगरी धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था के केंद्र के रूप में विकसित करके देश के लोक प्रिय प्रधानमंत्री की कल्पना को मूर्तरूप दिया जा सके। इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत, लखणधर त्रिपाठी, डॉक्टर आर डी पांडे, राधेश्याम पांडे, जनार्दन दुबे, बाबूराम पांडे, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, परमानंद पाठक, रामचरित्र पांडे, डॉक्टर रामतेज पांडे, अमरनाथ पांडे, उमाशंकर तिवारी, चंद्रशेखर पांडे, जिला कोषाध्यक्ष प्रयाग दत्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal