बदलता स्वरूप अयोध्या l शैक्षिक नवाचार एशोसिएशन उ0 प्र0 द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए जनपद के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अयोध्या जनपद के पूरा बाजार शिक्षा क्षेत्र कि कम्पोजिट विद्यालय दर्शन नगर द्वितीय की सहायक अध्यापिका कुमुद दुबे व इसी शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रामदत्तपुर अटरावा के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार तिवारी को राज्य स्तर पर उप शिक्षा निदेशक लखनऊ अजय सिंह द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के दौरान क्या कदम उठाने चाहिए तथा सरकारी योजनाओं को मजबूती के साथ धरातल पर उतारने हेतु बिचार विमर्श किया गया। वार्षिक अधिवेशन में राज्य स्तरीप विषयगत शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं के आयोजन, शैक्षिक नवाचार संकलन , शैक्षिक भ्रमण , निपुण लक्ष्य , मंडल व जिला स्तर पर शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम तथा विभिन्न क्षेत्रों की टीम एशोसिएशन की मजबूरी हेतु प्रयास , कार्ययोजना आदि विन्दुओं पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में अब्दुल मुवीन सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालप लखनऊ , अजय सिंह उप शिक्षा निदेशक , सुनील दत्त वरिष्ठ प्रवम्ताला व राजीव कुमार सिंह विधायक दातागंज-बदायूँ तथा मनोजकुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मौजूद रहे।