बदलता स्वरूप लालगंज,प्रतापगढ़। लालगंज थाना क्षेत्र में छिनैती की वारदात को लेकर पीड़ितों ने अलग -अलग तहरीर सौपी है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के डभियार निवासी रामकृपाल के पुत्र त्रिभुवन यादव ने सांगीपुर पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती 31 मई की रात वह भदारी गांव से निमंत्रण से वापस घर आ रहा था। गजेहड़ी गांव के पास आरोप है कि दो बाइक पर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने उसे जबरिया रोक कर हॉकी डण्डे से मारा पीटा और सत्ताईस सौ रूपये नगद छीन लिये । वही थाना सांगीपुर के ही गोविंदराम निवासी शिव प्रसाद के पुत्र उदयभान शर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते इक्कतीस मई की रात वह लालगंज के इटैला गांव से बारात से घर वापस आ रहा था। पूरे गोसाई के पास तीन बाइक पर अज्ञात नकाबपोश नौ बदमाशों ने उसकी बाइक जबरिया रोकवाई बदमाशो ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए सत्रह सौ रूपये छीन लिये। बदमाश पीड़ित को जांनलेवा धमकी देते भाग निकले। एक ही रात में लालगंज घुइसरनाथ रोड पर छीनैती की दो वारदातों के घटित होने से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। सांगीपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर में जिन घटनाओं का जिक्र किया गया है वह लालगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई है।
घुइसरनाथ धाम चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला का कहना है कि उन्होने मौके की जांच की और पीड़ितों को लालगंज थाने में तहरीर देने को कहा । इधर लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं की अभी उन्हें कोई जानकारी नही है और न ही कोतवाली में पीड़ितों की ओर से कोई तहरीर दी गयी है। यदि इस संदर्भ में तहरीर मिली तो जांच कर कार्यवाई की जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal