बदलता स्वरूप गोंडा। महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. आशुतोष गुप्ता ने केक काटकर किया। उन्होने कहा कि बेटियां आंगन की शोभा हैं, उनको उचित शिक्षा देकर योग्य बनाया जा सकता है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि लैगिंक असमानता दूर करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटा व बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हे समान भाव से शिक्षा व प्यार देना चाहिए। जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरितियों को समाप्त करना है। श्री आर्य ने बताया कि विभाग द्वारा बेटियों के उत्थान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 10 बच्चियों को 1-1 हिमालया बेबी व 2-2 कपड़ा वितरित किया गया। साथ ही जागरूकता को लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत पम्पलेट का भी वितरण किया गया। इस दौरान एमओआईसी डा. सतपाल सोनकर, बीपीएम वंदना सिंह, बीसीपीएम वीरेन्द्र कुमार, आउटरीच वर्कर सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal