पर्यावरण को संरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी-डीएम
बदलता स्वरूप गोंडा। विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर गोण्डा में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेड क्रॉस सोसाइटी आदि के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली गांधी पार्क से राजेंद्र लाहिड़ी समाधि स्थल से होते हुये चेतना पार्क पहुंचकर खत्म हुई। रैली का समापन जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।