जज एनजीटी डॉ अफरोज अहमद की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण की बैठक संपन्न
बदलता स्वरूप बलरामपुर। जज एनजीटी डॉ अफरोज अहमद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या उपस्थित रहे।
बैठक में जज डॉ अफरोज अहमद द्वारा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सॉलिड वेस्ट का डिस्पोजल शतप्रतिशत किए जाने एवं उनका सैग्रीगेशन किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं में डोर टू डोर कलेक्शन किया जाए। 120 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक पर सख्ती से रोक लगाई जाए। उन्होंने मेडिकल वेस्ट के निस्तारण पर विशेष जोर दिया कहा कि मेडिकल वेस्ट जमीन में ना दबाया जाए। नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में ग्रीन बेल्ट विकसित किया जाए जिससे कि शहर की सुंदरता एवं वायु की गुणवत्ता सुधरेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ग्राउंड वाटर के दोहन को लेकर नियम बनाए जाए। इसके लिए अस्पतालों में ग्राउंड वाटर के दोहन को मापने के लिए पानी के मीटर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में कई झील है उनको संरक्षित किया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस पर उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एसडीओ वन विभाग, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, जीएम चीनी मिल राजीव अग्रवाल, माइनिंग अधिकारी डॉ अभय रंजन, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal