धरती के तापमान में लगातार वृद्धि पर्यावरण सुरक्षा के लिए चिंतनीय- प्रमोद तिवारी

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लोगों से धरती के तापमान में लगातार वृद्धि तथा पृथ्वी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जल संचयन व पौधरोपण पर जोर दिया है। नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर हुई पर्यावरण संगोष्ठी को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह से धरती का तापमान बढ़ रहा है और ग्लेशियर पिघल रहे हैं यह हमारी भावी पीढी के सुरक्षित जीवन को गंभीर खतरे का संकेत है। उन्होनें कहा कि प्रकृति को नष्ट करने के तमाम तरह के निमंत्रण पर हमने सावधानी न बरती तो प्राकृतिक असंतुलन हमारे सार्वभौमिक विकास के सपने को पूर्ण किये जाने मंे एक बडी बाधा के रूप में दुखदायी अध्याय लेकर आयेगी। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सामाजिक एवं राजनैतिक तथा स्वैच्छिक संगठनों से जुडे लोगों से भी पृथ्वी के साथ खुद को बचाते हुए विश्व का सुन्दर पर्यावरण निर्मित करने में पौधरोपण और जल संचयन को सर्वोच्च प्राथमिकता का आहवान किया। वर्चुअल संबोधन में विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी पर्यावरण की सुरक्षा को समाज एवं व्यक्ति तथा राष्ट्र की शीर्ष प्राथमिकता बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संयोजन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र ने किया। इस मौके पर लालजी यादव, डा. चन्द्रेश सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, रघुनाथ सरोज, छोटे लाल सरोज, ददन सिंह, गीता सिंह, महमूदआलम, धीरेन्द्र पाण्डेय, मुन्ना शुक्ला, शास्त्री सौरभ आदि रहे।