बदलता स्वरूप अयोध्या। दिल्ली से चलकर धर्म स्थली राम जन्मभूमि की धरती पर दिल्ली की पूर्व हिंदू युवा वाहिनी पूर्व प्रदेश अध्यक्षा रागिनी तिवारी अपनी सैकड़ों कार्यकर्ता टीम के साथ बाईपास स्थित हनुमान किला मंदिर के महंत बाबा परशुराम दास के नेतृत्व में हवन पूजन कर प्रदेश के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन मनाया गया व दीर्घायु होने की कामना के साथ ही पत्रकारों से मुखातिब होते दिल्ली की पूर्व हिंदू युवा वाहिनी पूर्व प्रदेश अध्यक्षा रागिनी तिवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक महंत योगी आदित्यनाथ भले ही संगठन समाप्त कर दिया है परंतु हम हिंदुओं का जज्बा अभी कायम है। हम व हमारे हिंदू संगठन के लोग सनातन धर्म का प्रचार गाय व गंगा और हिंदू राष्ट्र के लिए हमेशा मरने मिटने को तैयार हैं, एक सवाल के जवाब में पूर्व प्रदेश अध्यक्षा हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षा व दिल्ली प्रदेश पूर्व अध्यक्षा रागिनी तिवारी ने कहा हमें आशा और विश्वास है एक दिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु हिंदू राष्ट्र बनके रहेगा।
इस अवसर पर महंत बाबा परशुराम दास उदय भान सिंह सत्यपाल गुप्ता राजीव साहनी मनोज सिंह राजपूत शुभम सिंह रेशमा सिंह और महामंडलेश्वर प्रशांत दास श्री कृष्ण गुप्ता दीपक ठाकुर विकास राजपूत जयंत राजपूत आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।