बदलता स्वरूप जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह वृक्षारोपण कर देश को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया जिस क्रम में केराकत विकासखंड के थानागद्दी ग्रामसभा में समाजसेवी सुनील शर्मा ने दस पौधो को स्थानीय लोगो के सहयोग से लगवाया। केराकत विकासखंड के ही पत्रकार एवं शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा को भी उनके वैवाहिक वर्षगांठ पर सुनील शर्मा ने पौधा उपहार स्वरूप दिया जिसका रोपण जमीन में किया गया। आपको बता दे की स्थानीय स्तर पर ग्राम बंबावन निवासी समाजसेवी सुनील शर्मा गर्मी में प्याऊ सहित अनेक जनोपयोगी कार्य करते रहते है। वहीं 5 जून को अपने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर समाज को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया।
उक्त अवसर पर स्थानीय ग्रामवासियों की उपस्थिति में समाजसेवी सुनील शर्मा और उनके सहयोगियों ने कई जगह विभिन्न प्रकार के पौधे जिसमे समी और बरगद पीपल आम जैसे पौधे भी थे ,लगाकर लोगो के बिच हरे भरे पर्यावरण को बनाए रखने हेतु जागरूकता अभियान चलाया।