बदलता स्वरूप कर्नलगंज-गोंडा। मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गए। जिन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक पति को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे के समीप की है। बरौली बाजार निवासी अफजल 32 वर्ष अपनी पत्नी फरीदा के साथ किसी कार्य से कर्नलगंज आये थे। जहां से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। अभी वह बाबागंज चौराहे से आगे गोनई गोसाईं पुरवा के समीप पहुंचे ही थे कि परसपुर से आ रही बोलेरो वाहन की चपेट में आकर सड़क पर गिरकर दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एम्बुलेंस 108 व 102 के प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही ईएमटी अरुन कुमार पांडेय व चालक अनुराग यूपी 32 बीजी 4572 से मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाये। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनुज ने बताया कि अफजल की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal