02 शातिर चोर गिरफ्तार, मानीटर, यूपीएस, की-बोर्ड, माऊस, प्रिन्टर व चार्जर आदि बरामद

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को. देहात क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोर अमित पाण्डेय व विरेन्द्र कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मानीटर, 01 अदद यू0पी0एस0, 01 अदद कि-बोर्ड व माऊस, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद चार्जर आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।