अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना मनकापुर पुलिस द्वारा काली प्रसाद पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम शम्भूनगर बुटहा थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 320/23, 02. मुसई पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम बेलहा मौजा किशुनदासपुर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 322/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना को0देहात पुलिस द्वारा श्रीमती बाबू देवी पत्नी रमेश 2. श्रीमती सुमन पत्नी छनमन निवासीगण ग्राम डिहवा जरवलिया ग्राम सभा इमिलिया मिश्र थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 264/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।